कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिया तोहफा, डीएम की सराहना
उत्तराखंड ब्यूरो
चमोली : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृति शिक्षा एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय गोपेश्वर में 35 लाख अनटाइड फंड से तैयार डिजिटल ई-पुस्तकालय, राइका गोपेश्वर में 10 लाख लागत से तैयार आधुनिक गणित प्रयोगशाला तथा राइका माणा-घिघंराण में 10 लाख लागत से तैयार तकनीकी आधारित अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला का लोकापर्ण भी किया। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना भी की।