अखाड़ों के संतों से चर्चा करते आयुक्त

गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने गुरूवार को की विभिन्न अखाड़़ों में संत-महात्माओं से मुलाकात

उत्तराखण्ड ब्यूरो 

हरिद्वार। मंडलायुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने गुरूवार को विभिन्न अखाड़़ों में पहुंचकर अखाड़़े के संत महात्माओं से मुलाकात की। उन्होंने अखाड़़ों के संतों से कुंभ आयोजन पर चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। मंडलायुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र के साथ कनखल के श्री पंचायती अखाड़़ा महानिर्वाणी पहुंचे। उनका अखाड़़े के श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने स्वागत किया। कुंभ में अब तक हुए कार्योँ पर चर्चा कर गढ़वाल आयुक्त ने आगे और भी बेहतर प्रबंध कराने का भरोसा दिलाया। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने बैरागी कैंप में श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़़ा, श्री दिगंबर अणि अखाड़़ा और श्री निर्वाणी अणि अखाड़़े के संतों से मुलाकात की। उनके शिविरों के लिए जमीन आवंटन की जानकारी लेकर आयुक्त ने उसमें सभी मूलभूत सुविधाएं जल्द मुहैया कराने की बात कही। गढ़वाल आयुक्त ने कनखल में ही जगदगुरू आश्रम पहुंचकर जगदगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से भी मिलकर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कुंभ आयोजन पर उनसे चर्चा की।

इसी क्रम में उन्होंने शंभू पंचायती अटल अखाड़़े में पहुंच कर अखाड़़े के संतों से मुलाकात की। संतों से कुंभ को लेकर चर्चा की और संतों के दिए सुझाव पर अमल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जगह जगह डस्टबिन लगवाने और साफ सफाई के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह में मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सभी कार्यों को सुनियोजित तरीके से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद गढ़वाल आयुक्त दूधाधारी स्थित कोविड यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने चिकित्साधिकारियों से कोविड यूनिट में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कोविड यूनिट के जल्द संचालन शुरू करने के सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र, सीएमओ डा एसके झा, मंडलायुक्त के मुख्य वैयक्तिक अधिकारी दिनकर चंद पंत के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *