कीर्तिनिधी सजवाण
उत्तरकाशी : विधान सभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान कार्यक्रम निर्बाध एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो इस हेतु जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में स्थापित विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं शराब की दुकानों का अचानक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसुंगा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुण्डा बाजार व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज डुण्डा का स्थलीय निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं जैसे- पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि का जायजा लिया गया। उन्होंने सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये कि विद्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाय। साथ ही पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि व्यवस्थाएं भी दुरुस्त बनायी रखी जाएं ताकि सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर आने वाली पोंलिंग पार्टियों एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यार्थियों के ज्ञान वृद्धि के दृष्टिगत सम्बन्धित मतदान केन्द्रों / विद्यालयों की दीवारों पर बनायें गये विभिन्न प्रतीक चिह्न जो प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न से मेल खाते हो उन्हें तत्काल ही मिटा दिया जाय तथा ऐसे पोस्टर भी तत्काल ही हटा दिये जायें।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अंग्रेजी शराब की दुकान मैन मार्केट उत्तरकाशी व अंग्रेजी शराब की दुकान डुण्डा का भी औचक निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे तथा कैमरे की स्क्रीन आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित दुकानों के अनुज्ञापियों को निर्देश दिये कि मतदान अवधि तक शराब का विक्रय किसी प्रत्याशी या राजनैतिक पार्टी प्रतिनिधि के अनुरोध पर पर्ची लेकर बिल्कुल न किया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि दुकानों में स्थापित सीसीटीवी कैमरे उचित स्थानों पर सुव्यवस्थित ढंग से स्थापित किये जायें ताकि दुकान के अन्दर व बाहर की लोकेशन स्पष्ट रूप से कैमरे स्क्रीन पर दिखायी दी।