उत्तराखण्ड ब्यूरो
हरिद्वार । आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने मेला नियंत्रण भवन में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने ट्रैफिक प्लान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही साफ सफाई व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन के निर्देश देते हुए अतिरिक्त मानव संसाधन बढ़ाने को कहा।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि पार्किंग व्यवस्था के लिए व्यापक प्लान बना लें। पार्किंग की क्षमता और शौचालय आदि की सुविधा को विकसित करने पर आयुक्त ने जोर दिया। उन्होंने पार्किंग भरने की सूचना संबंधित ड्यूटी इंचार्ज को देने और पब्लिक मूवमेंट के लिए महत्वपूर्ण जगहों पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए।
गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि सफाई व्यवस्था के लिए व्यापक प्लान बना लिया गया है। इसके लिए सफाई कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती के लिए शासन स्तर पर स्वीकृति ली जाएगी। बैठक में अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश रावत आदि मौजूद थे।