उत्तराखंड ब्यूरो
कोटद्वार । कोटद्वार तहसील क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, अवैध खनन की शिकायत पर वर्षो बाद देहरादून से पहुंचे खनन अधिकारी/ भूवैज्ञानिक दिनेश कुमार ने कोटद्वार तहसील क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का जायजा लिया। इस दौरान खनन अधिकारी को भारी मात्रा में अवैध खनन के दर्जनों भंडारण मिले। खनन अधिकारी ने तहसीलदार और पट्टी पटवारी से अवैध खनन के भंडारण की नाप तोल तो की किंतु उन पर कार्यवाही करने की जहमत नहीं समझी।
बता दें कि कोटद्वार तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का खेल जोर शोर से चल रहा है, यदा कदा कोई अधिकारी अवैध खनन पर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा लेता है, लेकिन खननकारियो पर ठोस कार्यवाही नहीं करता। जिस कारण दिन-प्रतिदिन अवैध खननकारियो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार शाम को देहरादून से कोटद्वार पहुंचे खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली नदियों में अवैध खनन का जायजा लिया। इस मौके पर खनन अधिकारी को भारी मात्रा में अवैध खनन के भंडारण भी मिले, तो वही मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित 192 बीघा भूमि में भी अवैध खनन हुआ मिला, लेकिन खनन अधिकारी ने अवैध खनन भंडारण स्वामियों पर कार्यवाही नहीं की। खनन अधिकारी दिनेश कुमार से पूछा कि अवैध खनन के भंडारण स्वामियों पर क्या कार्यवाही होगी तो खनन अधिकारी ने गोलमोल जवाब देकर टाल दिया ।