उत्तराखंड ब्यूरो
पौड़ी : जिला कलैक्ट्रेट सभागार में आज राजनीतिक दलों की उपस्थिति में मतदान दलों का रैण्डमाइजेशन सम्पन्न किया गया। सामान्य प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा, केए दयानन्द, पुलिस प्रेक्षक अविनाश कुमार व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे सहित संबंधित अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन किया गया। सामान्य प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा ने राजनीतिक पार्टियों को अवगत कराया कि मतदान केन्द्रो पर जो मतदान दल भेजे जाएगें उनका आज फाइनल रेंडमाइजेशन किया गया। कहा कि दूरस्थ मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियां दो दिन पूर्व अर्थात् 12 फरवरी को रवाना होंगी तथा शेष पोलिंग पार्टियां एक दिन पूर्व 13 फरवरी को रवाना होंगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से रैण्डमाइजेशन के सम्बन्ध में सुझाव साझा करने को कहा।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि 12 फरवरी कोे कुल 273 पोलिग पार्टियां रवाना होगी। उनमें से पौड़ी से 87 व कोटद्वार से 186 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि पोलिग पार्टियों को खाना भोजन माता या निर्वाचन आयोग द्वारा चिन्हित व्यक्ति द्वारा ही भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। कहा कि मतदान की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से प्रारम्भ व पूर्ण हो साथ ही मतदान से पूर्व मॉक पोल अवश्य कराया जाए। कहा कि जिन बूथों पर वेबकास्टिंग होनी है व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पीठासीन अधिकारी समय से व क्रमबद्ध तरीके से रिपोर्टिंग करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, उप निर्वाचन अधिकारी इला गिरि, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, संदीप कुमार सहित सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *