उत्तराखंड ब्यूरो
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन को कोविड के नये वेरियेन्ट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रसार को रोकने दृष्टिगत पुलिस, एनसीसी कैटेड एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकालने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज 06 जनवरी 2022 को पुलिस, एनसीसी कैडेट एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसे पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्यामदत्त नोटियाल, प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान, प्रभारी एन.सी.सी. जगमोहन बिष्ट द्वारा कोतवाली परिसर से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। जागरूकता रैली के दौरान पुलिस, SDRF, एनसीसी कैडेट एवं स्कूली छात्र छात्राओं ने हाथों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव सम्बन्धी स्लोगन की तख्तियां लेकर थाने के वाहन से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नारे लगाकर आमजन को जागरूक किया गया। साथ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आमजनमानस से घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, सार्वजनिक स्थानो पर उचित दूरी का पालन करने व बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने का संदेश दिया गया। जागरूकता रैली के दौरान जिन व्यक्तियों ने मास्क नही पहना था उन्हे 1000 मास्क वितरित कर मास्क की उपयोगिता बताते हुए इसे नियमित रूप से लगाने का आग्रह कर ”दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” का संदेश देते हुये कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु बाजारों में अनावश्यक रूप से न घूमने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। उक्त रैली में पुलिस टीम एवं एनसीसी के 30 कैडेट व 25 स्कूली छात्र छात्राये मौजूद रहे। जनपद पुलिस द्वारा कोविड के नये वेरियेन्ट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रसार को रोकने दृष्टिगत जागरूकता अभियान लगातार जारी है।