उत्तराखंड ब्यूरो
रूडकी : राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ प्रचार विभाग की बैठक संघ कार्यालय रुड़की मे की गयी जिसमे संघ के प्रान्त प्रचार प्रमुख किसलय कुमार द्वारा प्रचार विभाग द्वारा प्रिन्ट मीडिया, इलक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया मे संघ द्वारा प्रचारित की जाने वाले विचार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय विचारों का प्रचार करना, अच्छे विचारो का प्रचार, समाज में किये जा रहे अच्छे कार्य का प्रचार, अच्छे कार्य समाज के किसी भी सगठन या व्यक्ति द्वारा किये गये हो उनका प्रचार करना है।
संघ या किसी व्यक्ति का प्रचार न करके संघ के विचारों का प्रचार करना है । समाज मे मीडिया की संघ के प्रति नकारात्मकता का विरोध करना है। संघ के अतिरिक्त समाज मे सज्जन व्यक्तियो द्वारा किये जा रहे समाज हित एवं राष्ट्र हित के कार्यों एव उनके करने वालो का समाज मे प्रचार करना मुख्य उद्देश्य है प्रान्त सह सोशल मीडिया प्रमुख विवेक काम्बोज ने सोशल मीडिया के आयाम फेश बुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, विकिपीडिया, क्योरा, क्लब हाउस, कन्टन्टजनरेशन प्रमुख, कन्टेट डिस्ट्रीव्यूटर प्रमुख, के शीघ्र प्रशिक्षण कराये जाने की जानकारी दी। प्रचार विभाग द्वारा सितम्बर माह मे रुडकी मे पत्रकार मिलन कार्यक्रम किया जायेगा ‘ बैठक मे सहदेव सिह जिला प्रचार प्रमुख, संजय धीमान नगर प्रचार प्रमुख, हरिओम खण्ड प्रचार प्रमुख, अभिषेक, नितिन, विनय, आशीष, विकास आदि उपस्थित रहे।