उत्तराखंड ब्यूरो
नैनीताल: नैनीताल में बर्फबारी हुई है. बर्फ गिरने से सरोवर नगरी सफेद चादर से ढक गई है. नैनीताल में दो दिन से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही थी. रविवार को जमकर बर्फबारी हुई. हालांकि बर्फबारी नैनीताल के ऊपरी क्षेत्रों में हुई है. इससे शहर वासी थोड़ा मायूस हैं.
नैनीताल के एक बार फिर से बर्फबारी होने के बाद सरोवर नगरी का मौसम बेहद सुहावना हो गया है. बर्फबारी के बाद शहर की पहाड़ियां सफेद चादर ढक गई हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटक सरोवर नगरी के हिमालय दर्शन क्षेत्र में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. नैनीताल में शुक्रवार रात से बारिश के बाद ओलावृष्टि भी हुई. जिसके बाद से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही थी.