uttaraakhand bureau
देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सम्मिलित राज्य (civil) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा यानी लोअर पीसीएस परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह लिखित परीक्षा आगामी 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए जल्द परीक्षार्थी आयु की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 26 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकते हैं। हालांकि इससे पहले वेबसाइट खंगालने से आपको कार्ड नहीं मिलेंगे। यह परीक्षा उत्तराखंड में राजस्व, गृह और अन्य विभागों में कुल 190 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्रभारी सचिव सेमवाल ने एक नोट जारी करते हुए साफ तौर पर लिखा है कि, डाक से अलग से किसी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। यानि अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट ukpsc.gov.in से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे।
जानिए किस पद के लिए कितनी रिक्तियां:
मार्केटिंग इंस्पेक्टर – 50 पद नायब तहसीलदार – 35 पद डिप्टी जेलर – 27 पद केप विकास इंस्पेक्टर – 23 पोस्ट एक्साइज़ अफसर – 10 पद श्रम एनफोर्समेंट अफसर – 9 पद खंडसारी इंस्पेक्टर – 4 टैक्स अफसर – 2 पद