राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के झारखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए प्रख्यात होमियोपैथ डॉ उमाशंकर वर्मा 

बिहार/झारखण्ड ब्यूरो

रांची /पटना : राष्ट्रीय सनातन वाहिनी ने बिरसा एग्रीकल्चर विधि अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर वर्मा को झारखंड राज्य का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है । संस्था के संस्थापक व मुख्य संरक्षक सर्वानंद हरे कृष्ण महाराज ने यह जिम्मेदारी दी है और कहां है डॉक्टर उमा शंकर कोरोना जैसी  महामारी में अपनी सूझबूझ से दवाओं का इजाद किया है जिससे हजारों लोग न सिर्फ कोरोना वायरस बच रहे हैं बल्कि जिंदगी भी सुरक्षित रख रहे हैं ।

उल्लेखनीय है कि डॉ. उमा शंकर वर्मा ने कोरोना महामारी के लिए संजीवनी यू वी -66 दवा बनायी है जिससे लाखो लोग कोरोना पोजिटिव से निगेटिव हुए हैं और निरोग हुए हैं । साथ ही यू वी -66 दवा के प्रयोग से लोग कोरोना होने से बच सके हैं । इसके अतितिक्त कोरोना से होने वाली आक्सीजन की समस्या के लिए |यू वी -17 गोल्ड , फेफडे के इन्फेक्शन के लिए यू वी -40 गोल्ड और कोरोना से होने वाली कमजोरी को दूर करने व ताकत देने वाली दवा यू वी-25 गोल्ड जैसी अनेक दवाओं का मिश्रण इजाद किया है जो कोरोना काल में संजीवनी बनी है और इससे पूरा देश लाभान्वित हो रहा है ।

https://www.youtube.com/watch?v=peLK0YpHpBg

डॉ उमा शंकर वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उनकी बनायी दवाओं का मिश्रण कोरोना काल में संजीवनी बनी हुई है । होमियोपथिक दवा यू वी-66, यू वी -17 गोल्ड , फेफडे के इन्फेक्शन के लिए यू वी -40 गोल्ड राम वाण की तरह काम कर रही है , बस होमियो पैथी पर सिर्फ विश्वास जताने की जरुरत है । उन्होंने कहा कि दवाओं के इजाद में उन्होंने अपने अनुभवों-ज्ञान को मानवता के लिए, जीवन बचाने के लिए लगाया है ।

राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक सर्वानंद हरे कृष्ण महाराज ने कहा डॉ उमाशंकर वर्मा राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के मुख्य उद्देश्य के अनुरूप संपूर्ण भारत वर्ष में कार्य करेंगे और सनातन प्रेमियों को राष्ट्र की मूल धारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे । डॉक्टर वर्मा को यह जिम्मेदारी उनकी योग्यता, उनका तेजस्वी व ऊर्जावान व्यक्तित्व, उनके सेवा भाव और देशभक्ति की भावना को देखते हुए दी गयी है।

होमियोपैथ डॉ उमाशंकर वर्मा की नियुक्ति पर बिहार के राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि डॉक्टर वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सनातन वाहिनी झारखंड राज्य में विकसित होगा और अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होगा । साथ ही राष्ट्रीय सनातन वाहिनी झारखण्ड राज्य के साथ पूरे देश में अपना लक्ष्य प्राप्त करेगा ।

बिहार के राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय शंकर ने होमियोपैथ डॉ उमाशंकर वर्मा की नियुक्ति पर शुभकामनायें दी है और कहा है कि डा. वर्मा न सिर्फ होमियोपथी के विशेषज्ञ है बल्कि अन्य चिकित्सा पैथी में भी अच्छी सूझबूझ व ज्ञान के धनी है और मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *