गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद । लाजपत नगर ई- ब्लाक एच आई जी कालोनी एसोसिएशन के सचिव वरिष्ठ समाजसेवी अनिल मिश्रा व साहित्यकार कवि पराग कौशिक के द्वारा ऐसे बुजुर्ग महिलाएं जिन्होंने अभी तक वैक्शीनेशन नहीं कराया था, उनकी समस्या को देखते हुए 21 एच आई जी कालोनी में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कर वैक्सीन लगवायी गयी । इस अवसर पर 200 से ज्यादा स्थानीय निवासियों को वैक्शिन लगायी गयी ।
अनिल मिश्रा जी का कहना है कि हमारी एसोसिएशन इस तरह के हेल्थ कैंप समय समर पर करती रहती है । इस पूरे आयोजन में सशयोग के लिए उन्होंने क्षेत्र की एमओआईसी डाॅक्टर नेहा गोस्वामी के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस तरह के हेल्थ कैंप समय समय पर करने की अपील की गयी ।
डाॅ नेहा गोस्वामी ने उपस्थित लोगों को हेल्थ संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की और वैक्सीन के लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी ।
साहित्कार कवि पराग कौशिक के साथ ही सभी स्थानीय निवासियों ने एक स्वर में इस हेल्थ कैंप के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेसरूप से डाॅ नेहा गोस्वामी के प्रति आभार प्रकट किया । इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी को मास्क का भी वितरण किया गया । बिना मास्क आए लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया ।