नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर /वैशाली : समस्तीपुर के सीमावर्ती जिला वैशाली में शनिवार की शाम को अपराधियों ने किया तांडव । सरकार किसी की भी हो बिहार में बेखौफ हो चुके हैं अपराधी । यह बात तय हो गई है कि बिहार में सरकार किसी की भी हो अपराधियों का तांडव जारी रहेगा । लोकतंत्र की धरती कही जाने वाली वैशाली में हत्या आम बात हो चुकी है । आम लोग तो आम ही हैं लेकिन खास भी बेखौफ अपराधियों के निशाने पर हैं । बीते साल के घटनाओं की चर्चा को नजरअंदाज कर दें तो साल की शुरूआत में ही अब तक आधे दर्जन की हत्या हो चुकी है । इसके बावजूद वैशाली पुलिस न जाने क्यों अपराधियों पर नकेल कसने में कमज़ोर साबित हो रही है । ताजा मामला तो और भी सवाल खड़े करने वाला है । शनिवार की देर शाम को लालगंज के पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई मुकेश कुमार साह की गोली मारकर हत्या से कई सवाल उठ रहे हैं । घटना के बाद लोगों में दहशत है, कब, कौन, कहां अपराधियों का निशाना बन जाए पता नहीं । बिहार सरकार के मुखिया अपनी पलटी मारने में व्यस्त हैं । वहीं बेखौफ अपराधी अपनी ड्यूटी पूरी करने में मस्त हैं और पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में पस्त हैं । यह सवाल है कि इस तरह सभी अपने काम में व्यस्त हैं तो जनता भी अपनी जिंदगी जीने में त्रस्त हैं । कौन मरा, किसने मारा, क्यों मारा इससे बिहार सरकार को कोई मतलब नहीं । मरना तो है उसी का जिसने ये राज जाना? खैर आप सभी खैरियत से हैं क्योंकि बिहार सरकार में सब खैरियत से हैं । आप सबकी चिंता ने ही पलटी मार नीतीश कुमार को बेचैन कर दिया है और एक बार फिर सरकार सुशासन के साथ चलने को तैयार हैं ।