सुबोध,

किशनगंज । किशनगंज जिला अंतर्गत विभागीय निदेशालोक में सोमवार को सभी ग्राम पंचायतों में वन महोत्सव मनाया गया।इस निमित जिला अंतर्गत कुल 125 पंचायतों में वन महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें किशनगंज प्रखंड के हालामाला पंचायत के मनरेगा भवन परिसर में जिला के सदर विधायक इजहारूल हुसैन,उपविकाश आयुक्त (डीडीसी) स्पर्श गुप्ता, अन्य पदाधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संयुक्त उपस्थिति में पौधारोपण करते हुए वन महोत्सव का शुभारंभ हुआ।इसी के साथ ही जिले के सभी कुल 125 पंचायतों में भी वन महोत्सव का आयोजन हुआ।
विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि जल एवं हरियाली के बिना चाहे मनुष्य हो या फिर जीव-जंतु तथा पशु-पक्षी का भी जीवन नहीं हो सकता है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण में जन -जन योगदान अनिवार्य है।
इस अवसर पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न पारिस्थिति की चुनौतियों से निपटने के लिए पर्यावरण संतुलन बनाये रखना एवं हरित आच्छादन को बढ़ावा देने तथा वैश्विक तापमान वृद्धि में कमी लाने में पौधों की महत्ता को स्वीकार करते हुए विभागीय निदेशालोक में आज जिले के कुल 125 सभी ग्राम पंचायतों में वन महोत्सव का आयोजन किया गया है। डीडीसी ने उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को कम से कम एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने जीवन में वृक्ष की महत्ता के संदर्भ में सभी को अवगत कराते हुए कहा कि पौधें के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है ।
डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने कहा जिला में जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2.75 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आई0ए0एस0-सह-प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, किशनगंज के प्रद्युम्न सिंह यादव,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड विकास पदाधिकारी- किशनगंज, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *