सुबोध,
किशनगंज 09 अप्रैल। उतर बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न शाखाओं में जगह-जगह मंगलवार को वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया।
इस अवसर ठाकुरगंज नगर पंचायत के प्रभात शाखा एवं किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के धर्मगंज रेलवे गेट पास राधाकृष्णन मंदिर प्रांगन में वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया। जिसमें आरएसएस के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के जयंती पर उनको याद किया गया और उनके तेल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया।वही वौधिककर्ताओं ने कहा कि चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिन्दु नव वर्ष की शुरुआत होती है ।इस वर्ष हिन्दु नव वर्ष अंग्रेजी तिथि 9 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। मान्यता यह है कि इस दिन ही विक्रम संवत की पहली तिथि की शुभारंभ हुई थी और जिसे वर्ष प्रतिपदा कहा जाता है।
इस अवसर पर किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के राधाकृष्णन मंदिर प्रांगन में आयोजित वर्ष प्रतिपदा उत्सव में संघ के जिला सह संघचालक अमर चन्दजी,नगर संघचालक विजयजी, प्रांतीय अधिकारी देवदासजी,जिला सह कार्यवाह संजय कृष्णजी ,नगर कार्यवाह अजित जी जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मीनारायण जी सहित दर्जनों संघ के दायित्वधारी स्वयंसेवक सहित विभिन्न अनुषांघिक संगठन कार्यकर्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप , विहिप जिलाध्यक्ष मनोज चट्टानी, बजरंग के सुनील तिवारी, विहिप जिला मंत्री संजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहें।वही ठाकुरगंज नगर पंचायत में आयोजित वर्ष प्रतिपदा उत्सव में शामिल जिला कार्यवाह हरदेव नारायण जी ने बताया कि यहां विभिन्न क्षेत्र के कई संघ स्थानों पर वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया। उन्होंने कहा कि इस अवसर संघ के संस्थापक परम पूज्य माननीय डॉ हेडगेवारजी के जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित की गयी यी और बौधिक वक्ताओं ने वर्ष प्रतिपदा उत्सव पर विस्तृत चर्चा कर कहा कि भारत की सनातन संस्कृति विश्व ने स्वीकार कर लिया है।भारत अखंड होगा और विश्व गुरू भी बनेगा। जिला कार्यवाह हरदेव जी ने बताया कि संघ की स्थापना 1925 को हुई थी इसलिए आने वाले सताब्दी वर्ष में वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया जाएगा और सताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी भी अभी से आरंभ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *