तारापुर उपचुनाव में कांग्रेस को जिताने को कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ अखिलेश कुमार सिंह दो दिवसीय दौरे पर मुंगेर पंहुचे

बाईट:-डॉ अखिलेश कुमार सिंह(राज्य सभा कांग्रेस सांसद)

मुंगेर : कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने तारापुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा के पक्ष में धुआंधार चुनाव प्रचार करने के क्रम में मुंगेर पहुंचे । इस क्रम में कई जगहों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए बेलन बाजार स्थित नंदन भवन भी पहुंचे। उन्होंने नीलम सिनेमा के मालिक बढ़िया संवेदक तथा कांग्रेस के समर्पित सदस्य रहे स्वर्गीय गिरीश नंदन उर्फ चंचल बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।

इस अवसर पर अपने पैतृक आवास नंदन भवन में स्वर्गीय गिरिशानंद प्रसाद सिंह और पटना हाई कोर्ट के शांतनु कुमार सिंह ने सांसद का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि उनके परिवार और पूर्वज बाबू जोड़ी लाल सिंह और उनके पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर देवनंदन प्रसाद सिंह ने आज से लगभग 125 वर्ष पूर्व गांव बड़हिया से मुंगेर आए थे तब इस ऐतिहासिक हवेली नंदन भवन का निर्माण हुआ था, विद्वान यह भी कहा कि उनके परिवार का वैश्य समाज के लोगों के साथ पौराणिक और मधुर संबंध रहे तथा प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर श्री कृष्ण जी के परम मित्रों में से एक बार आए बहादुर देवनंदन प्रसाद सिंह भी शुमार थे। श्री बाबू ने आजादी के बाद मुंगेर नगर पालिका के प्रथम चेयरमैन मनोनीत किया था। उनके पुत्र स्वर्गीय नंदन प्रसाद सिंह उर्फ गोपाल बाबू ने लगातार लगभग 45 वर्षों तक अपराजित जाते हुए मुंगेर नगर निगम में योगदान दिया अधिवक्ता श्री शांतनु कुमार सिंह ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से माननीय सांसद श्री अखिलेश श्री बाबू के राजनीतिक और सामाजिक धरोहर को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं वह अद्वितीय और तथा इस ऐतिहासिक कार्य में योगदान हेतु विद्वान अधिवक्ता ने माननीय सांसद को अपनी ओर से मुंगेर में स्थाई कार्यालय संचालित करने हेतु आवश्यकता अनुसार भूमि दान में देने का प्रस्ताव भी रखा,उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण सिंह उध्दान (पूर्व.में.ली गार्डन)भी स्वर्गीय रायबहादुर देवनंदन प्रसाद सिंह ने ही उस समय के कलक्टर मिस्टर एड्वर्ड ली को दान हेतु हस्तांतरित किया था ।इस ऐतिहासिक अवसर पर नन्दन परिवार के श्री मुकेश नंदन प्रसाद सिंह,दिनेश नंदन प्रसाद सिंह ,गौरव नंदन प्रसाद सिंह समेत सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव को लेकर कहा कांग्रेस राजद के कारण यह दो सीट पिछले चुनाव में खोई थी इस बार दोनों सीट से कांग्रेस चुनाव जीतेगी तारापुर से राजेश मिश्रा के लिए हमने झेत्र के लोगो से वोट मंगा है , उन्हें वोट मिलेगा । राजेश जी जमीनी नेता है वह हमेशा झेत्र के लोगो के प्रति एक से बढ़कर एक कार्य किया है।उन्हें जनता इस बार कांग्रेस के पझ में वोट करेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में जब से नीतीश की सरकार बनी है एक उधोग नही लगा है । पहले यहां 27 चीनी मिल थी अब मात्र 2 चीनी मिल रहा गई है । बेरोजगारी चरम पर है । कांग्रेस आएगी तो गरीबो को भला होगा बेरोजगार को रोजगार मिलेगा । यह डबल इंजन की सरकार देश का नासूर बन के रह गया है। उन्होंने कहा राजेश जी के पझ मव वोट मांगने आएंगे स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा,कन्हैया कुमार,और भी कई दिग्गज नेता तारापुर आएंगे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *