सुबोध,
किशनगंज । बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज शहर से सटे फुलवारी भोवेन नगर में श्री-श्री 1008 विष्णु महायज्ञ भूमि पर विश्व हिन्दु परिषद (विहिप)हुए सक्रिय।विहिप के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने आयोजको को भरोसा दिया कि इस पुनित कार्य के हमारी पुरी इकाई एवं युवा कार्यकर्ताओं का सहयोग होगा ।उन्होंने कहा कि यह आयोजन भव्य है ।इसके लिए समाज के लोगों को एक जुटता के साथ सहयोग मिलना चाहिए और मिलेगा क्यों नही । हमारी संस्कृति ही अध्यात्मिक है। भगवान राम, कृष्ण आदि भी भगवान के ही अवतार हुए हैं हम भगवान राम के कार्य में सदैव तत्पर है।
आयोजन समिति के युवा प्रमुख मनीश ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन में 13 मई को अधिवास और संध्या में महाआरती ,14 मई सुबह पूर्वाह्न में क्लश शौभा यात्रा से महिलाऐं महानंदा नही से जल लेकर वापस यज्ञ स्थल पर आऐगें और विधिवत यज्ञ अनुष्ठान शुरू होगें और 20 मई को समापन है जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। भगवान विष्णु के 24 अवतार सहित अन्य देवी देवताओं की 108 प्रतिमाओं का निर्माण करीब-करीब पूर्णता पर है ।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष योग गुरू रविराज भोवेन लाल सिंह एवं झप्पू सिंह सहित सभी प्रमुख सदस्य व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।