विजय शंकर
पटना । निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पटना सिटी स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में छापेमारी कर एक कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। हालांकि छापेमारी के वक्त पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
दरअसल मामला कोविड-19 से जुड़ा हुआ है। बताते चले कि श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में कार्यरत लिपिक लेखापाल अंजनी कुमार वर्मा ने दीपक कुमार से कोविड-19 के प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर ₹50000 की रिश्वत की मांग की थी। बाद में दीपक ने पूरे मामले से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को अवगत करा दिया था। जिसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी सत्यनारायण राम के नेतृत्व में टीम के अधिकारियों ने छापेमारी कर रंगे हाथों रिश्वत लेते लिपिक अंजनी कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर पटना की ओर रवाना हो गई है। बड़ी मामले में पूछे जाने पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सतनारायण राम ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी कर्मचारी की गिरफ्तारी की बात कही है।