राजपूत समाज के मतदाताओं ने बिहार सरकार के मंत्री के सामने एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के खिलाफ पहले किया विरोध, फिर कहा मोदी के नाम पर देंगे वोट, वीडियो वायरल
मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर जिले में एक तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है । खड़गपुर प्रखंड के प्रसन्नडो गांव में आस-पास के ग्यारह गांवों के राजपूत समाज की बैठक ललन सिंह के पक्ष में मंत्री सुमीत सिंह की पहल पर आयोजित की गयी , जिसमें एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह पर राजपूतों का आक्रोश उबल पड़ा। राजपूत समाज के लोगों ने ललन सिंह पर राजपूतों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए चुनाव में इसकी कीमत चुकाने की बात कही तथा गंभीर आरोप लगाया कि सुमीत सिंह का टिकट भी ललन सिंह के कहने पर काटा गया था लेकिन सुमीत सिंह अपनी लोकप्रियता और समाज के दम पर निर्दलीय चुनाव जीते भी और आज मंत्री भी बने हुए है। राजपूत समाज के मतदाताओं ने बिहार सरकार के मंत्री के सामने एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के खिलाफ नही बोट देने की बात कहकर किया विरोध, जिसका विडियो वायरल हो गया । बाद में फिर नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट करने का आश्वासन जरुर दिया ।
वही वायरल एक वीडिओ में हवेली खड़गपुर अनुमंडल के पहाड़पुर गांव में राजपूत समाज को सम्बोधित करते हुए मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि कोई अन्य मंत्री राजपूत समाज में आते है कोई भी राजपूत के लोग जिंदाबाद के नारे नहीं लगाते। उन्होंने कहा, इस गांव में आने के बाद जो सम्मान और प्यार मिला है इसके लिए हम ऋणी हो गए आपके। उन्होंने राजपूत समाज के लोगो से कहा कि इस बार एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के हाथो को मजबूत करे।
वही आक्रोशित ग्रामीणों ने मंत्री सुमित सिंह के सामने जो भी बुरा भला ललन सिंह को कहा, मगर अत में कहा, सुमित भाई हमारे आए है इनका सम्मान हमलोग करते है और इनके कहने पर हम ललन सिंह को तो वोट नही देते मगर नरेंद्र मोदी के नाम पर हमलोग एनडीए प्रतियाशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को वोट करेंगे , आगामी 13 मई को,मगर अपने भाई सुमित सिंह से आग्रह है कि आप ही हमारे समाज को आगे बढ़ावे कि ललन सिंह ने तो हमारे समाज को दलदल में डाल दिया है।आपके कहने पर हम राजपूत समाज नरेंद्र मोदी के पक्ष में 13 मई को वोट करेंगे।