विजय शंकर
पटना । वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश साहनी को लगातार राजद और महागठबंधन के नेताओं की ओर से फंसाए जाने की कोशिश चल रही है । ऐसे में बहुत कम वोटों के अंतर से जीतने वाली एनडीए का सारा खेल बिगड़ सकता है । वीआईपी के नेता मुकेश साहनी ने इसका खुलासा किया है और कहां है राजद के नेता तेजस्वी यादव उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने की पेशकश कर दी है और पाला बदलने का अनुरोध किया है, मगर उनका यह काम बन नहीं पाएगा और तेजस्वी यादव को विपक्ष में ही रहना होगा ।

मुकेश साहनी ने कहा कि मल्लाह जाति का हूं और जाल फेंकना, मछली फसाना, यह सब कला अच्छी तरह जानता हूं , इसलिए मैं तेजस्वी की जाल में फंसने वाला नहीं हूं । उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जब मैं था तो कितनी बेइज्जती सहनी पड़ी और टिकट देने के नाम पर मेरे साथ कैसे अन्याय किया गया, यह मैं भूल नहीं सकता । ऐसे में मुझे भाजपा ने सहारा दिया और भाजपा के उस सहारे को मैं भूल नहीं सकता । उन्होंने कहा कि भाजपा न सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश में एक सम्मानजनक कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है ।

उन्होंने कहा कि अपना घर छोड़कर दीपावली का पर्व सैनिकों के साथ मनाने की परंपरा जो उन्होंने शुरू की है, वह परंपरा अद्भुत परंपरा है जो देश के लिए सेवा भाव दिखाता है । उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर देशवासियों से सिर्फ एक दीप जलाना सैनिकों के लिए कहना एक देश प्रेम के भाव को जिस तरह दर्शाता है वैसा कार्य पूर्व के किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया था । ऐसे में भाजपा का साथ छोड़ना असंभव है । तेजस्वी क्या किसी नेता की जाल में में फसने वाला नहीं हूं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *