सहयोगी दल और सीएम ने मुझे सेवा का अवसर दिया, इसके लिए आभार.”
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश के बाद राज्यपाल फागू चौहान ने वीआईपी सुप्रीमो फागू चौहान ने वीआईपी नेता सहनी को मंत्रिमंडल से बाहर निकालने का फैसला लिया है । मंत्री पद जाने के बाद सहनी ने इमोशनल ट्वीट करके अपनी पीड़ा व्यक्त की है और ट्वीट में कहा, ” मेरे सोलह महीने के मंत्री कार्यकाल में मैंने राज्य की तेरह करोड़ जनता की सेवा करने की कोशिश की । सभी जाति-धर्म के लोगों के लिए काम किया” । मालूम हो कि बीजेपी ने सहनी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की सीएम नीतीश को लिखित अनुशंसा की थी जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गयी है
वीआईपी नेता ने कहा, ” बिहार के भविष्य के लिए पशुपालन एवं मत्स्य क्षेत्र में कुछ निर्णायक कार्य को गति प्रदान किया । बिहार की समस्त जनता, NDA के सभी सहयोगी दल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुझे यह अवसर देने के लिए आभार । मैं निषाद समाज को SC/ST आरक्षण, अति पिछड़ा समाज के आरक्षण को 15% बढ़ाने और बिहार और बिहारियों के सम्मान और सम्पूर्ण विकास के लड़ाई के लिए समर्पित हूं ” ।