*तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में जिला स्तरीय रेड रिबन मैराथन का आयोजन*

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

मुजफ्फरपुर। तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान एवं महाविद्यालय की मेजबानी में जिला स्तरीय रेड रिबन मैराथन 5 कि•मी• का भव्य आयोजन किया गया। संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ• शक्तिवान सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व कुलपति डॉ• रिपुसुदन श्रीवास्तव, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ• बीरेंद्र चौधरी, श्री मनीष कुमार, प्राचार्य डॉ• शक्तिवान सिंह, सदर अस्पताल के डॉ विभाष कुमार सहित अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। अतिथियों को बुके, फूल माला एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। पीआरओ अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता में राम दयालु सिंह महाविद्यालय, रामेश्वर सिंह महाविद्यालय, ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय, महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय, महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज एवं तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय सहित कुल 06 महाविद्यालयों के बालक वर्ग में 26 एवं बालिका वर्ग में 25 कुल 51 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता संचालित कराने में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के रिसोर्स पर्सन श्री राहुल कुमार सिंह एवं श्री असीम कुमार झा के साथ महाविद्यालय के प्रो• अखिलेश कुमार, प्रो• बिरेंद्र कुमार यादव एवं प्रो• अजय कुमार सिंह की महती भूमिका रही। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं किताबें प्रदान की गई। शीर्ष 5 बालक – शीर्ष 5 बालिका सम्मानित हुए। जिनमें से शीर्ष 3 बालक एवं शीर्ष 3 बालिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। जो कि अगस्त माह में पटना में संभावित है। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण समिति के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण देश में किया जा रहा है। बिहार राज्य के कुल 19 जिलों में इसका आयोजन किया जा रहा है। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारियों में रामेश्वर सिंह महाविद्यालय के डॉ• शारदा नंद सहनी, महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज के डॉ• संदीप कुमार प्रसाद, ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के डॉ• संतोष कुमार एवं महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की श्रीमती अनुराधा कुमारी शामिल रहीं। सभी नोडल अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को प्रो• अखिलेश कुमार, प्रो• दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रो• बिरेंद्र कुमार यादव, प्रो• अजय कुमार सिंह, अजिताभ, संजय कुमार, विनय कुमार, ऋतु राज एवं अभिषेक सोनू के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर संजीत कुमार, अजय कुमार यादव, ऋषि, रवि कुमार, विजय मल्लिक, दीपन राय, मीणा देवी सहित महाविद्यालय के दर्जनों छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही।

*विजेता खिलाड़ियों की सूची*
बालक वर्ग
1. विशाल कुमार – रामेश्वर सिंह महाविद्यालय
2. सत्यम कुमार झा – रामेश्वर सिंह महाविद्यालय
3. रौशन कुमार – डॉ• आर• एम• एल• एस महाविद्यालय
4. उदय कुमार यादव – तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय
5. किशन पासवान – तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय

बालिका वर्ग
1. रंजु कुमारी – रामेश्वर सिंह महाविद्यालय
2. शोभा कुमारी – रामेश्वर सिंह महाविद्यालय
3. ईशरत परवीन – महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय
4. निशा कुमारी – एम पी सिन्हा साइंस महाविद्यालय
5. अंशु कुमारी – राम दयालु सिंह महाविद्यालय

*मंच संचालन अभिषेक सोनू, आभार प्रो• दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ• शक्तिवान सिंह ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *