filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; captureOrientation: 0; hdrForward: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 38;

संजय श्रीवास्तव
आरा।आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिभा खोज समिति कोईलवर प्रखंड भोजपुर, के तत्वावधान में प्रभा सिन्हा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रोफेसर जंग बहादुर पांडे जी के अध्यक्षता में श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली विघालय के सभागार में संपन्न हुआ। इस इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही, जिसमें श्री विष्णु देव सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर नथुनी पांडे, डॉक्टर किरण कुमारी, डॉ विभा कुमारी, डॉक्टर निर्मल कुमार सिंह, उषा पांडे, सुशीला देवी, पिंकी कुमारी, सकीना खातून, सीमा कुमारी, डॉक्टर प्रतीक कुमार, अधिवक्ता त्रिवेंद्र प्रसाद, विजय शंकर तिवारी, विजय नारायण, डॉ आदित्य आलोक कुमार तिवारी , सुरेंद्र पटेल,डा संजीव कुमार सिन्हा,संजय कुमार,रौशन कुमार,भुवन पांडे आदि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के फोटो ग्राफ पर माल्यार्पण, सामूहिक दीप प्रज्वलन तथा विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत हुआ। तत्पश्चात समिति द्वारा चयनित श्री विष्णु देव सिंह शिक्षक एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद को समिति द्वारा क्रमशः 51000/- एवं 5100/- रुपए का चेक, अंग वस्त्र ,प्रमाण पत्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समिति के चिंतक श्री आनंद मोहन सिंह द्वारा समिति के उद्देश्य एवं चयनित शिक्षक के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालें। उन्होंने बताया कि शिक्षिका प्रभा सिन्हा एवं मेरे द्वारा अर्जित राशि को पति- पत्नी द्वारा 22 लख रुपए फिक्स किया गया। जिसके सुद से प्रतिवर्ष इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इन्होंने बताया कि प्रतिभा खोज समिति वर्षों से प्रतिभाओं का खोज करती है,गरीब और मेधावी छात्रों को पढ़ाई की व्यवस्था, शिक्षण शुल्क और अन्य सुविधाएं प्रदान करती हैं ।यही मुख्य उद्देश्य है पैसा के अभाव में कोई भी प्रतिभा कुंठित नहीं हो।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कई स्कूलों की चयनित छात्र-छात्र उपस्थित हुए। सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को नगद राशि क्रमशः 500,400,300 प्रथम निवेदिता पटेल, द्वितीय रागिनी कुमारी ज्ञान स्थली ,तृतीय रौनक राज जैन स्कूल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा एक अभिनंदन पत्र प्रो जंग बहादुर पांडे द्वारा पढ़कर सुनाया गया और इसे श्री विष्णु देव सिंह को हस्तगत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा तथा धन्यवाद विज्ञापन प्रो किरण कुमारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *