सुबोध,
किशनगंज 28 मई ।बिहार के किशनगंज जिला अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में व्यक्ति, व्यक्तित्व विकास व राष्ट्र चिंतन हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा चल रहें संघ शिक्षा वर्ग (प्रथम वर्ष)में करीब 150 से अधिक स्वयंसेवक प्रतिक्षण प्राप्त कर रहें हैं। इसी जारी प्रशिक्षण वर्ग में एक सत्र समाजिक सेवा कार्यो का है। जिसमें स्वच्छता, आक्स्मिक सेवा,पर्यावरण संरक्षण इत्यादि विभिन्न विषयों पर कार्यशाला आयोजित होती है।
इसी संदर्भ में संघ के किशनगंज जिला कार्यवाह देव दास जी ने बताया कि संघ शिक्षा वर्ग के विभिन्न सत्र में एक सत्र प्रतिदिन सामाजिक सेवा कार्य के लिए भी चलता है ।जिसमें पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर स्वयंसेवको के द्वारा एक पौधा भी लगाया जाता है। इसी निमित यह विभिन्न प्रकार के पौधा की व्यवस्था किया गया है ।ताकि समाजिक सेवा कार्य के सत्र में पौधा रोपण किया जा सके।उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार तत्काल 200 पौधें लाऐ गये हैं लेकिन आवश्यकता के मुताबिक और भी व्यवस्था किया जा सकता है।
मौके पर प्रबंधन व्यवस्था के प्रमुख सुरेन्द्र गिरी जी,अमित जी एवं विजय जी इत्यादि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में संघ शिक्षा वर्ग एवं घोष वर्ग (प्रथम वर्ष)का यहा सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में गत दिनांक 20 मई के 09जून 2023 तक संचालित रहेंगे।जिसमें उतर बिहार प्रांत के विभिन्न जिले से आए हुए करीब 150 से अधिक स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहें है।