वार्ड नंबर 51 के निवर्तमान पार्षद विनोद कुमार ने खजूरबन्ना, अंबेडकर कॉलोनी, डॉक्टर नारायण बाबू गली में किया जनसम्पर्क
बिहार ब्यूरो
पटना : वार्ड नंबर 51 के निवर्तमान पार्षद विनोद कुमार ने आज अपने कार्यालय से निकलकर खजूरबन्ना ,अंबेडकर कॉलोनी, बीएनआर , डॉक्टर नारायण बाबू गली तथा चौधरी टोला के इलाकों में जनसम्पर्क , प्रचार प्रसार किया और लोगों से अपने द्वारा पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों का ब्यौरा देते हुए समर्थन देने की अपील की।
निवर्तमान पार्षद विनोद कुमार ने कहा कि मां दुर्गा का दिन है और सभी मतदाता और मोहल्ले के भाइयों से मिलकर एक बार फिर समर्थन लेने आया हूं । उन्होंने कहा कि विकास के जो काम बाकी पड़े हैं , उसे पूरा करने के लिए मैं एक बार फिर आपसे वोट मांगता हूं ताकि शेष बचे नाली -गली के काम को भी पूरा करा सकूं । उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में सफाई से लेकर जन सुविधाओं का भी ख्याल रखा है । कोरोना काल में कैंप लगा कर टीके लगवाने से लेकर बिजली के खंभे पर स्ट्रीट लाइट लगवाने और हर मोहल्ले में सेनेटाइजिंग का काम कराने का काम किया गया है। 10 मिनी बोरिंग का निर्माण , 80 कच्ची नाली गली का निर्माण और इलाकों में पाइप लाइन बिछाने का काम उन्होंने किया है और प्रयास आगे भी जारी रखेंगे । इस मौके पर उनके साथ दर्जनों समर्थक जनसंपर्क अभियान में शामिल थे ।