विजय शंकर
पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में 24 सितम्बर 2021 शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान ने बताया कि हम पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पटना आवास पर होगी । राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी बडा फैसला ले सकती है। साथ ही अन्य विषयों पर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा होगी।दानिश ने कहा कि उक्त बैठक में पार्टा के सभी प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगें