Vishwapati
पटना , राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार में सभी राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं को हरा टोपी और हरा गमछा धारण किए रहना चाहिए ।
इससे उनकी राजद नेता के रूप में पहचान पूरे सूबे में बनी रहेगी।
लालू प्रसाद ने वर्चुअल तरीके से आज दिल्ली से ही पटना में चल रहे राजद के जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं ।
उन्होंने कहा कि राजद का भविष्य बहुत अच्छा है। कहा कि जिस प्रकार समाजवादी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में लाल टोपी पहन कर काम करते हैं।
उसी तरह राजद के तमाम कार्यकर्ता और नेता हरी टोपी और हरा गमछा पहन कर काम करेंगे । इससे जनता में अच्छा संदेश जाएगा और प्रशासन भी उनकी अनदेखी नहीं कर पाएगा । प्रशासन से उनको न्याय मिलेगा और वह भी शासन से जनता के हित में काम करा सकेंगे ।
उन्होंने सभी राजद कार्यकर्ताओं से अपने घरों में हरा झंडा और पार्टी का झंडा लगाने का भी अपील किया।
कहा कि पिछले चुनाव में प्रशासन ने अगर गड़बड़ी नहीं की होती तो राजद का शासन बिहार में हुआ रहता ।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जरा सा भी हताश होने की जरूरत नहीं है ,बल्कि दूगने उत्साह से काम करने की जरूरत है, क्योंकि भविष्य राजद का ही है ।
उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा और जदयू को ठुकरा दिया है। इन लोगों ने घालमेल करके सत्ता हासिल की है । लेकिन इनके पाप का भांडा फूट गया है।
उन्होंने कहा कि वह जल्दी स्वस्थ होते ही पटना आएंगे । उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी प्रसाद यादव जगदानंद के नेतृत्व में पार्टी अच्छा काम कर रही है और गतिशील बनी हुई है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने देश में बढ़ती महंगाई का जिक्र किया और कहा कि पार्टी को गतिशील बनाकर ही बिहार में हासिल की जा सकती है।
