नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

नए दिल्ली/पटना : देश में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है । पिछले दो दिनों से मौसम बिगड गया है । कहीं पर तेज धूप के कारण गर्मी पड़ रही है तो कहीं पर बरसात , बर्फबारी हो रही । साथ ही तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा के कई इलाकों में बारिश, ओले और बिजली गिरी । उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में दिन के समय हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है मगर डॉ दिनों से मौसम में ठण्ड है, आंधी – वर्षा से लोगों का हाल बेहाल हो गया गया है ।
आज बुधवार (20 मार्च) को भी कई राज्यों में मौसम खराब रहने की संभावना है जिसमें बिहार, छत्तसीगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाएं चलने, आंधी आने, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है । पटना शहर का मौसम बादल छाएंगे और बारिश या फिर कोहरा करेगा । दिन का न्यूनतम 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा । बिहार के कुछ इलाको में ओले भी देखने को मिल सकता है । पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली है । साथ ही तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में ओलावृष्टि भी देखी गई. वहीं, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में बारिश होने की संभावना है ।
वहीं, पहाड़ी राज्यों में अभी भी सर्दी बनी हुई है । देश के पूर्वी राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई हिस्सों में आंधी, तेज बारिश के साथ-साथ बिजली और ओले भी गिरे । मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत और पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में होली के दौरान मौसम शुष्क और गर्म रहेगा. दिल्ली में होली वाले दिन तापमान 33 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है ।
मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बारिश देखने को मिलेगी लेकिन धीरे-धीरे ये भी खत्म हो जाएगी और होली के बाद गर्मी पड़ने लगेगी. वहीं, होली के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की गर्मी रहेगी ।
अरुणाचल प्रदेश में 20 से लेकर 23 मार्च तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है । सिक्किम में भी देखने को मिल सकते हैं. इस दौरान असम और मेघालय में भी भारी बारिश होने की संभावना है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed