Vijay shankar
पटना। बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने आज बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए घोषित विद्युत टैरिफ का स्वागत करते हुए आयोग के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है ।
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने बताया कि 2025-26 के लिए घोषित विद्युत टैरिफ में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गयी है बल्कि ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट से अधिक खपत पर जो 0.54 पैसे प्रति यूनिट अधिक चार्ज किया जाता था उसे समाप्त कर एक ही दर कर दिया गया है तथा शहरी क्षेत्र के स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को जो 3 प्रतिशत की छूट मिलती थी उसे बदलकर विद्युत् दरों में 0.25 पैसे कि कमी कर दी गयी है I
चैम्बर कि ओर से बराबर से यह मांग की जा रही थी कि कोल्ड स्टोरेज के लिए अलग से कृषि टैरिफ के भांति समान्य टैरिफ बनानी चाहिय जिसे स्वीकार कर लिया गया है और कोल्ड स्टोरेज के लिए अलग से रियायती टैरिफ बनाई गयी है, इसके लिए चैम्बर आयोग के प्रति आभार व्यक्त करता है और आशा करता है कि इससे बिहार में कोल्ड स्टोरेज कि स्थापना को प्रोत्साहन मिलेगा I
पटवारी ने कहा कि मुनाफा के बावजूद डिस्कॉम ने समान टैरिफ जारी रखने तथा उसे कम नहीं करने का प्रस्ताव बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया था । उक्त आलोक में आयोग द्वारा आयोजित जनसुनवाई के दौरान बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की ओर से कहा गया था कि चूंकि डिस्कॉम ने टैरिफ वृद्धि के कारण पहले ही अच्छा लाभ दिखाया है और उपभोक्ताओं पर पहले से ही दोगुना फिक्स्ड चार्ज लगाया जा रहा है, इसलिए सभी श्रेणियों विशेष रूप से वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के विद्युत् टैरिफ में कम से कम 10% की कमी कि जानी चाहिए ।
उन्होंने आगे बताया कि टैरिफ नहीं बढ़ाने एवं ग्रामीण तथा शहरी स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं के विद्युत् दरों में कमी का मुख्य कारण डिसकॉम के सभी स्तर पर किए गए सुधार का परिणाम है साथ ही इसके लिए डिसकॉम को धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की है कि आनेवाले समय में व्यापक स्तर पर सुधार होगा जिससे कि राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों को भी कम दर पर बिजली उपलब्ध हो सकेगी ।