सुभाष कुमार पटवारी             --     अध्यक्ष

Navrashtra media

पटना । बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने आज माननीय उप मुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी द्वारा विधान सभा में प्रस्तुत बिहार बजट 2025-2026 का स्वागत करते हुए कहा कि इससे राज्य के चहोमुखी विकास को बल मिलेगा ।
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने बताया कि बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सूचना-प्रावैधिकी, पर्यटन उद्योग एवं निवेश को बढ़ावा, कृषि, ग्रामीण एवं शहरी आधारभूत संरचना का विकास एवं जनकल्यणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन पर बल दिया गया है ।
पटवारी ने कहा कि बजट में बिहार प्लास्टिक विनिर्माण निति, बिहार खाद्य प्रसंस्करन निति 2025, बिहार फार्मास्यूटिकल निति लाने औद्योगिक विकास निति को विकसित करने, बिहार क्लियर ट्रांसफॉर्मेशन का निर्माण, राज्य के राजगीर, सुल्तानगंज एवं रक्सौल में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने, पूर्णिया से तीन महीने में हवाई सेवा का प्रारम्भ, बेगुसराय में कैंसर अस्पताल का निर्माण, पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण, निबंधन कार्यालयों को पेपरलेस करने, 2027 तक राज्य के सभी भागों से 4 घंटे में मुख्यालय पहुचने, राज्य के सभी बस स्टैंड का आधुनिकीरण, प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज कि स्थापना स्वागत योग्य कदम है I बजट में महिलायों के लिए पिंक बस, पिंक टॉयलेट, महिला हाट का प्रावधान करते हुए उनका विशेष ध्यान रखते हुए निचले स्तर तक के लोगों को लाभ पहुचाने का प्रावधान किया गया है I

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *