न पुस्तकालय और न ही लाइब्रेरियन है नीतीश सरकार में: राजेश राठौड़
विजय शंकर
पटना : पुस्तकालय दिवस के मौके पर राज्य में लाईब्रेरी और लाइब्रेरियन बहाली को लेकर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि एक दशक से भी अधिक समय से पुस्तकालयों और लाइब्रेरियन की कमी पर नीतीश सरकार मौन क्यों है? आखिर किस मुंह से वो पुस्तकालय दिवस पर बधाई संदेश दे रहें हैं?
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालयों में लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई होती है लेकिन उनकी बहाली को लेकर सरकार कहीं से चिंतित नजर नहीं आती। बिहार के सत्ता में बैठी सरकार आखिर उन्हें बेरोजगार बनाकर दशकों से डिग्री लेकर घूमने को क्यों मजबूर रखी है। एक दशक से ज्यादा समय से लाइब्रेरियन की बहाली पर कुंडली मार कर बैठे नीतीश कुमार अपने कार्यकाल में पढ़े लिखे बेरोजगारों की फौज खड़ी करने के लिए बहरे बनकर सरकार के मुखिया बने हुए हैं।