नव राष्ट्र मीडिया
सारण।
जन सुराज पदयात्रा के दौरान आज सारण में एक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग कुर्त्ता-पैजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, इंद्रा आवास नहीं मिल रहा है, वो दिलवा दीजिए। आप इस तरह मांगते है जैसे आप भिखारी हो। आपको बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गाँधी जी ने राजा बनाने का अधिकार दिया है। आप जिसका बटन दबा देते हैं, वही राजा बन जाता है। लेकिन, जिस दिन आप बटन दबाने जाते हैं उस दिन आपको अपनी समस्या नहीं दिखाई देती है। उस दिन आपको दिखाई देता है अपनी जाति, अपना धर्म, भारत – पाकिस्तान, मोदी का चेहरा, और लालू लेकिन अपने बच्चे का चेहरा नहीं देखते हैं। हम इसलिए पदयात्रा कर रहे हैं और आप लोगों को समझा रहे हैं कि यदि आप अपने लड़कों की चिंता नहीं करेंगे तो कोई दल या कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा।

*बिहार का किसान 2 हजार का धान 1200 रुपए में बेचने और 277 रुपए की यूरिया 500 रुपए में खरीदने को मजबूर है: प्रशांत किशोर*

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारे घर के बड़े, हमारे घर के जवान लड़कें अपना जीवन खपा देते हैं दूसरे राज्यों में मजदूरी करते हुए। लेकिन जब वोट देने की बारी आती है तो वोट आप ऐसे ही दे देते हैं। अगर आप ऐसे ही वोट देंगे तो उसका परिणाम भी आप ही भोगेंगे। यही आपको समझाने आए हैं। आपको आपके वोट की ताकत बताने आए हैं कि आपकी वोट की ताकत नाली गली नहीं है, 5 किलो अनाज नहीं, आपके वोट की ताकत है आपके बच्चों का भविष्य। बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए जरूरी है जब बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था होगी। खेती करने वाले किसानों को उनकी फसल का भी निश्चित दाम नहीं मिल रहा है। 2 हजार का धान 1200 रुपये में बेचा जा रहा है। किसान 277 रुपये का यूरिया 500 रुपये में खरीद रहा है। ऐसे में किसान गरीब नहीं होगा तो क्या होगा? जब तक आप नहीं सुधरेंगे तब तक बिहार नहीं सुधरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *