बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के अंडाल एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी की सरकार द्वारा लगातार शेयर बढ़ाए जाने को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने जवाब तलब किया है। उन्होंने दो ट्वीट किया है। इसमें पूछा है कि आखिर ममता सरकार ने शेयर क्यों बढ़ाए और उसका लाभ किसे किसे मिलने वाला है?
राज्यपाल ने लिखा, ” दुर्गापुर अंडाल एयरपोर्ट पल 2017 में ममता बनर्जी की सरकार ने अपनी हिस्सेदारी 11 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी कर दी और अब यह वित्तीय बोझ के बावजूद बढ़कर 47 फीसदी तक पहुंच गया है।
चिंताजनक इनपुट के मद्देनजर लेन-देन और लाभार्थियों का विवरण मांगा हैl”
दूसरे ट्वीट में गवर्नर ने लिखा,
” सरकार ने 11-26 फीसदी और 26-47 फीसदी से हिस्सेदारी बढ़ाने में कितना खर्च किया?
विवरण-शेयर खरीद-किससे; किस दर पर खरीदे और किस दर पर उन्हें ये शेयर आवंटित किए गए थे?
11-26 और 26-47 फीसदी से खरीद प्रक्रिया किसने शुरू की?”