महिला अधिवक्ता के लिए सरकारी वकीलों की नियुक्ति में ३५ प्रतिशत आरक्षण की मांग
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना; पटना उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता समुदाय के सबसे बड़े संस्था_ एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव में जानी मानी महिला अधिवक्ता, श्रीमती छाया मिश्र ने महिला अधिवक्ता के लिए सरकारी वकीलों की नियुक्ति में ३५ प्रतिशत आरक्षण की मांग की है । श्रीमती मिश्र जो चुनाव में उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार हैं, ने सुझाव दिया है कि महिला वकीलों के लिए हाई कोर्ट और निचली अदालतों में बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए,स्वच्छ वातावरण युक्त टॉयलेट्स निर्माण कराए जाएं।
एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव श्रीमती छाया मिश्र ने, नए युवा वकीलों के लिए प्रतिमाह २५००० रुपए पारिश्रमिक और सीनियर वकीलों के साथ इन्हे अटैच करने की आधिकारिक निर्णय का भी सुझाव दिया ,श्रीमती छाया मिश्र को चुनाव प्रचार में सभी वर्गो का व्यापक समर्थन मिल रहा है।