बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बांकुड़ा के विष्णुपुर में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि बंगाल में इस बार भाजपा की सरकार बननी तय है और पार्टी बंगाल को तुष्टीकरण, घुसपैठ और बम धमाकों से मुक्त करेगी। बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद माताओं-बहनों को बस, ट्रेन या नाव में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने कहा, “बेटी किसी भी समाज की हो, केजी में पढ़ती हो या पीजी की पढ़ाई करती हो, इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करती हो, उन्हें निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
हमें घुसपैठिया मुक्त, बम धमाकों से मुक्त बंगाल, तुष्टिकरण से मुक्त बंगाल, जहां वर्षों पुराने मंदिरों का रखरखाव हो पाए, ऐसे बंगाल की रचना करनी है।
मैं आपसे वादा करता हूं कि आप यहां भाजपा की सरकार बना देंगे, तो हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे।
ममता दीदी कहती हैं – खेला होबे, खेला होबे। जबकि मोदी जी कहते हैं – विकास होबे, विकास होबे।
हमने कहा कि बंगाल के हर बच्चे को बांग्ला सीखनी होगी। दीदी इसका विरोध कर रही हैं, क्योंकि वो उर्दू में पढ़ाना चाहती हैं। वोटबैंक के लिए बंगाली भाषा के सम्मान के साथ अब खेला नहीं होगा दीदी। दीदी ने वोटबैंक के लालच में बंगाल में दुर्गापूजा और सरस्वती पूजा पर रोक लगाई है।
बंगाली भाषा की बात करने वाले 3 शिक्षकों को गोलियों से भून दिया गया कि बंगाली नहीं उर्दू में पढ़ाओ, हम उर्दू का विरोध नहीं करते, लेकिन बंगाली का पक्ष लेने वाले हम लोग हैं। यहां पर कुटीर उद्योग, डेयरी उद्योग, बुनकरी, मत्स्य पालन उद्योग मृतप्राय पड़े हैं। हमने तय किया है कि सारे लघु और मध्यम उद्योगों को हम सिर्फ 2% ब्याज पर लोन देने का काम करेंगे।
बंगाल पूरे देश में विद्या का धाम माना जाता था। लेकिन बंगाल में 1 लाख विद्यार्थियों पर सिर्फ 13 कॉलेज हैं। हमने 20,000 करोड़ रुपये का ईश्वर चंद्र विद्यासागर फंड बनाया है, जिसके तहत कॉलेज और पॉलिटेक्निक बनाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम किया जाएगा।