सुबोध,

किशनगंज 05 जनवरी।उत्तर प्रदेश के बभनी (सोनभद्र) में आयोजित राष्ट्रीय जुनियर खो-खो प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व किशनगंज स्थित वनवासी कल्याण आश्रम तिलकामांझी छात्रावास के ऊर्जावान खिला़ड़ी टीम उप-विजेता टीम बनें और सभी विजेता खिलाड़ियों का समारोपूर्वक यहा छात्रावास में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर टीम में शामिल खिलाड़ी में कप्तान राहुल सोरेन ,राजू हेंब्रम, दिवान टुडु, पवन मुर्मू, देवीलाल हसदा सुमित हेंब्रम, सीमन मरांडी ,संजय हेंब्रम, विवेक हेंब्रम एवं संजीत उरांव को सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नागेंद्र तिवारी सहित विभाग कार्यवाह सुखदेवजी,जिला कार्यवाह देवदासजी,छात्रावास के अध्यक्ष उत्तम मित्तल, सचिव गौतम पोद्दार आदि ने तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया ।वही विजेता खिलाड़ी के स्वागत में जिला उपाध्यक्ष डॉ लिपि, छात्रावास समिति अध्यक्ष संगीता जैन मोदी ,कोषाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मीना मैडम अनिता साहा, डॉ, निभा साहा , अर्चना साहा,रमन साहा वीरेंद्र दुबे ,तेजकरण छाजेर अभिनव मोदी अर्हमबररिया, रविकांत गुप्ता अशोक चंद्र गुप्ता अजय गुप्ता , ऋषि सरदार एवं अरुण गुप्ता इत्यादि शामिल रहें है ।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के बभनी (सोनभद्र) में संपन्न राष्ट्रीय जूनियर ग्रुप खो-खो प्रतियोगिता में बिहार टीम का नेतृत्व कर रहे वनवासी कल्याण आश्रम ने तमिलनाडु उड़ीसा गुजरात और नेपाल को पराजित कर फाइनल मुकाबला १जनवरी२०२३ को उत्तर प्रदेश बनाम बिहार के बीच खेला गया जिसमें करी टक्कर देते हुए उत्तर प्रदेश १९ बिहार १७ पर उपविजेता घोषित कर द्वितीय स्थान प्राप्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *