बलराम कुमार
सुपौल । सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत कोरियापट्टी पूर्वी पंचायत के रजगांव वार्ड नं0-02-में करोड़ों की लागत से बनी सड़क पर पानी का जमाव लगा रहता है। गांव की महिला ने बताया कि बरसात के समय में करीब चार से पाँच महीने तक सड़क पर पानी का जमाव लगा रहता है,जो चिंताजनक बात है।
हजारों की जनसंख्या में रहने वाले महादलित बस्ती के महिला, पुरुष, बच्चे, को पानी में तैर कर जाना पड़ता है। वहीं छोटे बड़े स्कूली बच्चों को भी पानी का जमाव रहने से परेशानी झेलनी पड़ती है।
वहीं गाँव के पुरुषों ने बताया कि हमारे क्षेत्र के जितने भी प्रतिनिधि हैं सभी जानते हैं कि यहां जनता को परेशानी हो रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। साथ हीं गांव के युवाओं ने बताया कि कितनी शर्मनाक बातें हैं कि आज भी हमारे देश की महिलाएं पानी का जमाव लगा रहने से कपड़े उठा कर चलती हैं।
वहीं युवाओं ने बताया कि पानी का जमाव रहने से पानी जहरीली हो गई है। पानी में तैर कर जाने के बाद पैर में खुजली होने लगती है। सांप,बिच्छू,कीड़े,मकोड़े, भी पैदा हो गया है। पानी का जमाव रहने से बदबू तो देती हीं है बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है।