संजय श्रीवास्तव
आरा। भोजपुर जिलान्तर्गत ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है इस क्रम में श्री अविनाश कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता, भोजपुर की उपस्थिति में कायमनगर में इसकी शुरुवात की गई। बताते चले की भोजपुर जिला में ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने का कार्य मे0 इंटेली स्मार्ट प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को मिला है। इस संदर्भ में अधीक्षण अभियंता भोजपुर द्वारा बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में प्री पेड मीटर लग जाने बिजली बिल में गड़बड़ी होने की शिकायत पूर्ण रूपेण समाप्त हो जाएगी। साथ ही उपभोक्ता को दैनिक रूप से हो रहे विद्युत खपत की जानकारी भी प्राप्त होती रहेगी। इस सन्दर्भ में उन्होने ग्रामीण क्षेत्रो के आम उपभोक्ताओं से अपील है की भोजपुर जिला को स्मार्ट प्री पेड मीटर युक्त जिला घोषित करने में सहयोग करें/ हां अगर किसी उपभोक्ता द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो वैसे उपभोक्ताओं का विद्युत् सम्बन्ध काटने का कार्य किया जाएगा मौके पर श्री अमरेंद्र कुमार, विद्युत् कार्यपालक अभियंता, आरा, आई टी. मैनेजर, आरा, सहायक विद्युत् अभियंता, कोईलवर, कनीय विद्युत अभियंता, गीधा, एवं एजेंसी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।