विजय शंकर 
पटना/मधेपुरा । केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जदयू के कार्यकर्ता को सरकार के द्वारा किए गये काम को आमजनता को बताना चाहिए ताकि जिसके लिए सरकार योजना चला रही है उसे योजना का लाभ मिल सके। श्री सिंह बुधवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत सहरसा व मधेपुरा जिले का दौरा कर रहे थे। इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह भव्य स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर बिहार की तरक्की के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच बस आमजन का विकास करना है। दोनों के लिए देश की जनता ही उनका परिवार है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बुजुर्ग लोगों का माला पहनाकर स्वागत भी किया। श्री अपने यात्रा के दौरान मधेपुरा में प्रदेश सचिव बुलबुल सिंह की मां का कोरोना से निधन हो जाने पर उनकेघर जाकर सांत्वना दी। इसके अलावा श्री सिंह ने रास्ते में कार्यकर्ताओं का अभिनंदन भी स्वीकार किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पूर्व मंत्री रमेश ॠषिदेव, विधायक गुंजेश्वर साह, शिक्षाविद व जदयू के वरीय नेता डॉ. कन्हैया सिंह, श्याम पटेल, प्रवीण चन्दवंशी, विजय शर्मा, अंजनी कुमार सिंह,डॉ. विपिन यादव,  पूर्व विधायक अरुण यादव,अभिषेक कुमार सिंह,, वीणा सिंह कुशवाहा, प्रवीण आंनद,  हेमराज राम सहित सैकड़ो नेता मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *