संजय श्रीवास्तव
आरा। ज्योति कलश रथ यात्रा गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से आरा गायत्री मंदिर में पहुंचा जहां गायत्री परिवार के सदस्यों ने पूजा अर्चना की । बता दें कि कई दिनों से यह यात्रा चल रही है । यात्रा में शामिल होने वाले में आरती सिन्हा, पूर्णिमा श्रीवास्तव, सोमिल प्रिया, शेखर सुमन, अन्वीका और कुसुम ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से यह रथ आकर भ्रमण कर रहा है। बताते चले की जहां-जहां रथ जा रहा है वहां काफी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं।