विजय शंकर
पटना । आत्मा, दरभंगा के द्वारा राज्य स्तरीय पांच दिवासीय व्यवसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण के तीसरे दिन आज किसानों को बकरी पालन की शिक्षा के साथ योग की शिक्ष भी दी गयी । आत्मा निदेशक डॉ पुनेंदु नाथ झा, उप आत्मा निदेशक मौज अहमद, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक डॉ प्रदीप कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिषेक आलोक के द्वारा दरभंगा जिला के विभिन्न प्रखंडो के चयनित 60 किसानो को ब्रह्म मुहूर्त मे गंगा घाट का दर्शन और स्नान कराया गया । गंगा स्नान के बाद सभी किसानो के साथ सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिषेक आलोक के विशेष योगदान से योग कराया गया ।
किसानो को योग गुरु हरेराम जी (पतंजलि योग पीठ) की ओर से योग सिखाया गया । उन्होंने योग के साथ लघु व सूक्ष्म व्यायाम के जरिये किसानों को स्वस्थ रहने के गुर सिखाये । योग के साथ साथ खान पान व फल सब्जियों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी ।
इस मौके पर “उत्थान” संस्था के संयोजक संतोष कुमार, पिंकेश कुमार (इफको किसान) ,अबधेश ठाकुर (किसान सलाहकार) के सहयोग से बकरी पालन प्रशिक्षण के साथ-साथ योग के महत्व और शारीरिक और मानसिक लाभ के बारे मे बताया गया ।