Yogesh suryawanshi
सिवनी, ( मध्य प्रदेश ) । आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा प्रदेश संयुक्त सचिव आरिफ कुरेशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली मॉडल दूसरे प्रदेशों में जनता को प्रभावित कर रहा है। मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया।साथ ही अपना घोषणा पत्र में 10 गारंटी की घोषणा की जिसमे रोजगार की गारंटी- 10 लाख सरकारी नौकरी 3000 महीने का बेरोजगारी भत्ता, बिजली की गारंटी-300 यूनिट 24 घंटे मुफ्त बिजली घरेलू बिल माफ, शहीद सम्मान राशि- मध्य प्रदेश के सी और पुलिस में शहीद होने वाले जवानों के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि, कर्मचारी वर्ग को गारंटी- सभी विभागों के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे, भर्ष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश- एक फोन पर सरकारी कर्मचारी घर आकर करेंगे काम,रिश्वत बंद, स्वास्थ्य की गारंटी- हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक दवाइयां टेस्ट और ऑपरेशन मुक्त सभी सरकारी अस्पताल बनेंगे शानदार, शिक्षक की गारंटी- हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा सरकारी स्कूल बनेंगे शानदार कच्चे शिक्षकों को करेंगे पक्का, तीर्थ यात्रा की गारंटी- बुजुर्गों को पसंद की फ्री तीर्थ यात्रा रखी है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा एवं प्रदेश संयुक्त सचिव याह्या आरिफ कुरैशी ने मीडिया को बताया।