यंग इंडिया पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर की घोषणा
विजय शंकर
पटना। यंग इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी विजय कुमार ने प्रेस वार्ता में यह घोषणा की कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर यंग इंडिया पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी । उन्होंने कहा कि बिहार के अलावा अन्य प्रदेशों में भी यंग इंडिया पार्टी अपना संगठन का विस्तार करेगी और 80 फीसदी युवक युवतियों को पार्टी चुनाव में उतारेगी । साथ ही 50 फीसदी सीटों पर महिला शक्ति को आरक्षण होगा और योग्य उम्मीदवार मिलने पर 20 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा । ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो योग्य उम्मीदवार होंगे, उन्हें यंग इंडिया पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देगी।
संवाददाताओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि यंग इंडिया पार्टी की किसी बाहरी उम्मीदवार को तरजीह नहीं देगी बल्कि जो जिस क्षेत्र से होंगे उन्हें उसी क्षेत्र से टिकट दिया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया की यंग इंडिया पार्टी चुनाव आयोग के निर्धारित मानदंडों को पूरा करती है और पंजीकृत भी है। पहली बार लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ेगी। यंग इंडिया पार्टी युवाओं, क्रांतिकारियों, समाजसेवियों, पत्रकारों, साहित्यकारों और समाजवादियों वाली सोच रखने वाले उम्मीदवारों को तरजीह देगी । पार्टी के अंदर कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा, नहीं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले और जातिवाद, परिवारवाद , अत्याचार करने आदि से जुड़े लोगों को किसी भी हालत में अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगी। यंग इंडिया पार्टी की उम्मीदवारी के लिए स्वच्छ छवि व व्यक्तित्व का होना सबसे पहली शर्त होगी ।