देशवासियों को नववर्ष की शुभकामना दी
vijay shankar
पटना । यंग इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजसेवी विजय कुमार ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामना दी है । उन्होंने कहा कि भारत देश गांवो का देश है यह प्राचीन काल से कहा जाता रहा है और गांव में ही भारत की आत्मा बसती है। युवाओं और महिलाओं के हाथ देश की कमान सौंपी जाए, यही वक्त की मांग है । यंग इंडिया पार्टी युवाओं व महिलाओं के हाथों देश की बागडोर देने के उद्देश्य व सपना लेकर आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि युवाओं और महिलाओं का भारत हो, गांव का विकास हो, युवा सत्ता पर बैठकर राज करें, महिलाओं की सत्ता में 50 फीसदी की भागीदारी हो तभी देश के युवाओं, महिलाओं का सपना साकार हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि पूरे भारत की पैदल यात्रा करके उन्होंने देश के गांव – पंचायतों में युवाओं , महिलाओं की स्थिति देखी है, उनकी लाचारी व विवशता देखी है जिससे देश को आजादी दिलाने वालों की आत्मा रो रही है । यंग इंडिया पार्टी युवाओं, महिलाओं को हक दिलाने के लिए ही चुनाव मैदान में उतर रही है।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ष 2024 का नए उत्साह से स्वागत करें और सत्ता में अपनी भागीदारी लेने के लिए आगे आएं और नेतृत्व संभाले। उन्होंने कहा कि जबतक राज्यों का सीएम और देश का पीएम युवा नहीं बनेगा तबतक युवा भारत का सपना साकार नहीं होगा।