‘कांग्रेस के युवराज’ को प्रधानमंत्री मोदी से लेनी चाहिए सीख

विजय शंकर 

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राजनीति में सब की अपनी-अपनी प्राथमिकताएं होती हैं। महामारी के इस संकट में सरकार आम लोगों की राहत के लिए 24 घंटे तत्परता के साथ काम कर रही है। वहीं, देश की सबसे पुरानी और जर्जरता की शिकार ‘कांग्रेस के युवराज’ लोगों को गुमराह करने के लिए ‘टूलकिट’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।
श्री यादव ने आज यहां कांग्रेस पर जम कर तंज कसते हुए कहा कि टूलकिट के आर्थर के नाम का भी खुलासा हो गया है। इस विपदा में भी अपनी फितरत से बाज नहीं आने वाले कांग्रेस के लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। कांग्रेस के लोगों को समझना चाहिए कि राजनीति में भी ईमान-धर्म और संस्कार-संस्कृति बहुत मायने रखते हैं। कांग्रेस के लोग अपनी करतूतों से राजनीति में गंदगी फैला रहे हैं। ऐसे लोगों को राजनीति छोड़ कर कोई दूसरा धंधा करना चाहिए। जिसके हृदय में देश की जनता के प्रति कोई संवेदना नहीं है, देश के प्रति प्रेम नहीं है, देश की संस्कृति से लगाव नहीं है, वह देश की राजनीति कैसे कर सकता है।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस के युवराज इस महामारी में एक तरफ ‘झूठ का रायता’ फैला रहे हैं, वहीं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हवाई सर्वेक्षण के जरिए ‘तौउते’ तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेकर उसकी समीक्षा कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों के राहत पहुंचाई जा सके। कोरोना संकट के बीच तूफान पीड़ितों को विपदा की दोहरी मार झेलनी न पड़े, इसके लिए  प्रधानमंत्री सतत् प्रयत्नशील हैं।
‘कांग्रेस के युवराज’ को प्रधानमंत्री जी से सीख लेनी चाहिए। कांग्रेस के युवराज इस विपदा में जनहित के लिए तो कुछ कर नहीं रहे, कम से कम अपने झूठे बयानों से तो बाज आएं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *