नेशनल ब्यूरो
मिजोरम : मिजोरम विधानसभा चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम ) ने 40 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है । मिजोरम चुनाव के सोमवार को आए नतीजों में जेडपीएम को स्पष्ट बहुमत मिल गया है और वह सरकार बनाने का दावा पेश करेगी । पार्टी ने विधायक दल और सीनियर नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए 5 दिसंबर को बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा ।
जेडपीएम के कार्यकारी अध्यक्ष के सपडांगा ने कहा कि पार्टी के नेता लालदुहोमा नवनिर्वाचित विधायकों से मिलने के लिए आइजोल पहुंचे और बताया कि मिजोरम में सरकार बनाने का निर्णय पार्टी की इकाई ”वैल उपा परिषद” में लिया जाएगा । जेडपीएम के प्रमुख नेताओं में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने बड़ी जीत हासिल की है और उन्होंने सेरछिप सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के जे. माल्सावमजुआला वानचावंग को 2,982 मतों से हराया है ।
चुनाव में मुख्यमंत्री जोरमथंगा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को चुनाव में करारी हार मिली है और उसे मात्र 10 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है ।
चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 23 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई । भाजपा के डॉ. के. बेइछुआ ने सैहा सीट और के. हराहमो ने पलक सीट पर जीत दर्ज की है । मिजोरम में कांग्रेस के सी न्गुनलियानचुंगा ने लॉन्गतलाई पश्चिम सीट को 432 मतों के अंतर से जीतकर खाता खोल पाए हैं । इसके अलावा मिजोरम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी पहली बार 4 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन किसी को भी जीत हासिल नहीं हुई है ।