महागठबंधन की सरकार बनी तो शहरी गरीबों के लिए मनरेगा की तर्ज़ पर रोजगार गारंटी कानून बनाकर हर परिवार के सदस्यों को 200 दिन काम की गारंटी
विजय शंकर
पटना । आज महागठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार कॉ शशी यादव के समर्थन में ख़लीलपुरा- पुनाईचक में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव कॉ दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा यदि एन डी ए के खिलाफ पूरे बिहार की जनता जन आंदोलन के रूप में चुनाव में शामिल हो रही हैं यक़ीनन इस चुनाव में मतदान बिहार के बदलाव के लिए होगा, कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा यदि महागठबंधन की जीत हुई तो नीतीश सरकार के द्वारा विकास के नाम पर उजाड़े गए झोपड़ पट्टी के गरीब मज़दूरों को बसाने का काम किया जाएगा। शहरी गरीबों के लिए मनरेगा की तर्ज़ पर रोजगार गारंटी कानून बनाकर हर परिवार के सदस्यों को 200 दिन काम की गारंटी दी जाएगी। गरीब मज़दूर और सफाईकर्मी पटना नगर की जरूरत है। इसे हटाने वाली सरकार का सफाया सुनिश्चित है। राशन किरासन और आलू प्याज़ की कीमतें बढ़ाकर एन डी ए सरकार गरीबों को बे मौत मारने पर तुली हैं, नीतीश सरकार का सफाया करके ही बिहार की जनता अपमान का बदला लेगी।
कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कॉ शशी यादव छात्र जीवन से ही जन मुद्दे पर महिलाओं के हक़ मे, आशा, ऑगनवाडी, माइक्रो फाइनेंस कर्जदाताओं,रोशन बाग के तर्ज़ पर सी ए ए, एन आर सी, एन पी आर के खिलाफ चल रहे आंदोलन में पटना की सड़कों पर रात दिन संघर्ष करती रही हैं, शहरी गरीबों को जब स्मार्ट सिटी के नाम पर उजाड़ा गया तो लगातार कई दिनों तक भूख हड़ताल किया हैं, कॉ शशी यादव को झंडे पर तीन पर वोट देकर विधानसभा में पहुचाइए ।
कॉम शशी यादव ने कहा हमारा पूरा जीवन ग़रीब मेहनतकश के हक़ में लड़ते हुए बीत रहा है यदि आप सब हमें दीघा विधानसभा क्षेत्र से जिताकर भेजेगे तो हम आप को पूरा विश्वास दिलाते दीघा विधानसभा क्षेत्र को विकास के रूप मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनायेगे । सभा को कॉमरेड सलीम ने भी संबोधित किया.
दूसरी तरफ आज दिन भर का जनसंपर्क समनपूर, खाजपूरा, राजाबाजार, जगदेवपथ, एजी कसौनी, नेपाली मुहल्ला, आर ब्लॉक कसौनी, इंद्रपूरी रोड क्षेत्र में चलाया गया,
प्रचार अभियान में मुख्य रूप से पप्पू राय, विनोद राय,अभ्यदूय ,समता, भुवनेश्वर केवट, गालिब खान, अखिलेश राज़, विनय कुमार, तरुण कुमार, दिव्या भगत,अनिता सिन्हा, डॉ. कमल उसरी, इंद्रेश मैखुरी, कैलाश पाण्डेय, नरेंद्र पाण्डेय इत्यादि शामिल रहे।