रंजीत मिश्रा
पूर्वी टुंडी-(धनबाद): टुंडी थाना अंतर्गत ओझाडीह कटनिया पंचायत के कलाली मोड़ क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया बरवाअड्डा शाखा से संबंध सीएसपी संचालक से गुरुवार के दोपहर दो लाख 90 हजार रुपये लूट लिए जाने की समाचार प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीएसपी संचालक अशरफ अंसारी दोपहर बाद सीएसपी का काम निपट कर प्रतिदिन की भांती घर जा रहा था इस क्रम में उसके पास दिन भर के ट्रांजैक्शन का लगभग दो लाख 90 हजार नगद था अभी सीएसपी बैंक से लगभग 1 किलोमीटर दूर कदैयां जोरिया के पास पहुंचा ही था कि वह पहले से घात लगाए खड़ा सात आठ नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने उसे घेर कर रोक लिया तथा अशरफ के पास मौजूद 2 लाख 90 हजार रुपैया हथियार का भय दिखाकर लूट लिया। इस क्रम में लुटेरे सीएसपी संचालक का केटीएम ड्यूक बाइक तथा एक बैग जिसमें लैपटॉप मोबाइल आदि भी लूट लिया। जिसके बाद लुटेरे आराम से भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित अशरफ अंसारी दलाली मोड़ पहुंचा तथा दूसरे के मोबाइल से घटना की जानकारी टुंडी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही टुंडी थाना समेत गोविंदपुर – बरवाअड्डा आदि थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।