धनबाद ब्यूरो

महुदा-(धनबाद) : प्रधानमंत्री आवास दिलाने का प्रलोभन देकर तेलमोचो बाजार में एक महिला के बैंक खाते से 20 हजार रुपये का ठगी कर लिया। दूसरे दिन फिर से ठगी करने आने पर उसके पति ने एक व्यक्ति को पकड़ कर महुदा पुलिस के हवाले किया। जबकि दूसरा व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। महिला के पति दीपक महतो ने महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर दो लोगों के विरूद्ध राशि ठगी करने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में दीपक महतो ने बताया कि बुधवार दिन करीब 11 बजे दो व्यक्ति बिना नम्बर के एक पल्सर बाइक से मेरे घर पहुंचे। दोनों प्रखंड कार्यालय का स्टॉफ बता रहे थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि बच्चे का नाम राशन कार्ड में चढ़ा है। मैंने कहा नहीं चढ़ा है। फिर उन्होंने मेरे दोनों बच्चे एवं पत्नी का एक मशीन निकालकर फिंगर प्रिंट लिया और वह चले गये। एक घंटे बाद जब मैं पत्नी का खाता जाँच किया तो पता चला कि 20 हजार रुपये किसी अज्ञात ने निकासी कर लिया है। इस खबर से हमलोग काफी गुस्से में थे। संयोग से दुसरे दिन आज गुरूवार को फिर से वे दोनों मेरे घर पहुंचे। हमलोग पहले से सजग थे। जैसे ही वे दोनों घर घुसा तो मेरी पत्नी ने एक को पकड़कर चिल्लाने लगी तो दोनों ने मिलकर मेरी पत्नी को मारपिट क़िया। एवं घसिट कर बाहर निकालने लगे। हमलोगो का हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकटठा हो गयी। एक व्यक्ति वहाँ से फरार हो गया जबकि दूसरा व्यक्ति को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। पहले तो ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर उन्होने अपना नाम अविनाश केवट चास थाना क्षेत्र के ग्राम पुपुनकी के रहने वाला बताया। जो फरार हो गया उसका नाम अमीत धीवर बालीडीह बोकारो का रहने वाला बताया। इस संबंध में महुदा पुलिस द्वारा पकड़े गये अपराधी से पूछताछ कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *