वाणिज्य-कर विभाग द्वारा चैम्बर प्रांगण में एक मुश्त समझौता हेतु कैम्प का आयोजन
विजय शंकर
पटना , 16 अगस्त । को वाणिज्य-कर विभाग की ओर से व्यवसायियों के पुराने मामले का समाधान हेतु एक मुश्त समझौता योजना के लिए कैम्प का आयोजन बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रांगण में किया गया जिसमें काफी सारे व्यवसायियों ने इस योजना का लाभ उठाया ।
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने बताया कि जीएसटी लागू होने के पूर्व के काफी संख्या में व्यवसायियों का मुल्य वर्दित कर प्रणाली (वैट) का मामला लंबित चल रहा था जिससे व्यवसायी भी चिंतित थे और वाणिज्य-कर विभाग का भी कार्यभार बढ़ा हुआ था । इसके लिए चैम्बर की ओर से बराबर सरकार से अनुरोध किया जा रहा था कि उन लंबित मामलों के निपटारा हेतु ओटीएस योजना लायी जाए जिससे कि व्यवसायी अपने लंबित मामलों का समझौता करा लें ।
पटवारी ने बताया कि आज के कैम्प में पटना स्थित वाणिज्य-कर विभाग के विभिन्न अंचलों यथा – दानापुर अंचल I एवं II, पटना मध्य अंचल l एवं II, गॉंधी मैदान अंचल, पटना दक्षिणी अंचल l एवं II, पटना उत्तरी अंचल, पटना पश्चिमी अंचल, कदमकुऑं अंचल एवं पटना सिटी पूर्वी, पश्चिमी अंचल के पदाधिकारी कैम्प में भाग लिए एव उससे संबंधित करीब 361 मामलों का निपटारा किया गया ।